VIDEO: JCB, मिक्सर मशीनों से बन रहा खाना, धर्म के काम में ऐसे हो रहा उपयोग
Feb 02, 2023, 10:00 AM IST
मध्य प्रदेश के भिंड से एक वीडियो सामने आया है जहां एक बड़े धार्मिक आयोजन में भोजन प्रसाद बनाने के लिए JCB, मिक्सर मशीनों का उपयोग हो रहा है. वीडियो भिंड के खनेता स्थित विजय राम धाम के रघुनाथ मंदिर का है. इन दिनों यहां सात दिवसीय सनातन धर्म महासमागम चल रहा है. इस आयोजन में भारी संख्या में भक्त और ज्ञानी आ रहे हैं. इन्हें के लिए भोजन बनाने के लिए कुछ इस तरह की व्यवस्था की गई है. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.