Couple love marriage: लड़के ने लड़की को किया ऐसा प्रपोज वीडियो देख उड़ जाएंगे तोते
Apr 20, 2023, 11:24 AM IST
Disneyland Paris Proposal Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो पेरिस के Disneyland का बताया जा रहा है. दरअसल पेरिस के Disneyland में एक शख्स अपने गर्लफ्रैंड को प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठकर हीरे की अंगूठी निकाल ही रहा था कि Disneyland के एक कर्मचारी वहां आकर उसकी डायमंड रिंग लेकर चला जाता है और फिर थोड़ी दूर जाकर कहता है कि ये जगह प्रपोज करने के लिए नहीं है. देखें वीडियो.