India First Village: जानें क्यों India-China Border पर बसा माणा बना देश का पहला गांव
Apr 25, 2023, 15:32 PM IST
India First Village: उत्तराखंड में बसा गांव माणा बना देश का पहला गांव. 21 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा को भारत के अंतिम गांव की बजाय देश का पहला गांव कहे जाने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि देश के सीमाओं पर बसे गांव को देश का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता है.