Honeymoon Viral Video: मातम में न बदल जाए आपका Honeymoon, भूल कर भी ना करें ऐसी गलती
May 12, 2023, 14:20 PM IST
Honeymoon Warning Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ पर एक ऊंचे स्थान पर बने पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को अपनी ओर खींचने के लिए वहां पर हवा में खाई की ओर झूलने के लिए झूला लगाया गया है. जिस पर बिना किसी सेफ्टी के लोगों को झुला कर रोमांच का अनुभव कराया जा रहा है. एक कपल के वजन से झूला हवा में होने के कारण टूट गया. वायरल हो रही इस वीडियो को देख यूजर्स के माथे से पसीना और पैरों तले जमीन खिसक गई. वीडियो को देखने के बाद कोई भी शख्स इस तरह से रोमांच का अनुभव करने से खुद को कोसों दूर रखने की बात कर रहे हैं.