Cow Video: पिछले 7 सालों से साड़ी की दुकान पर आ रही गाय, गद्दी पर बैठती और चले जाती Video
Cow Viral video: राजधानी रायपुर के महालक्ष्मी मार्केट में मनोहरा कपड़े की दुकान पर एक गाय पिछले सात सालों से लगातार हर दिन आती है और दुकान का दरवाजा खुद खोलकर अंदर दाखिल भी होती है. दिलचस्प ये है कि दुकान के मालिक पदम डाकलिया इस गाय को बाकायदा गद्दी पर बैठने देते हैं. इस गाय को लोग चंद्रमणी के नाम से जानते हैं. चंद्रमणी के इस कपड़े की दुकान में आने का समय भी अद्भुत है. दोपहर तीन बजे ये यहां आती है, और शाम सात बजे वापस चली जाती है. देखिए Video