Gay Par Atyachar: उमरिया में मृत गाय पर आत्याचार! शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल
Gay Par Atyachar: उमरिया जिले के मानपुर में नगर परिषद के एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां निगम के ट्रैक्टर गाय के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली से लटका कर ले जाया गया. इश दौरान मृत गाय के शरीर से खून और मांस के टुकड़े सड़क पर गिरते रहे. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.