गाय के साथ शख्स करने वाला था गलत काम, ऐसी मारी लात कि अब गाय से दूर ही भागेगा VIDEO
Jun 05, 2022, 08:33 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो मिला है, इसमें एक गाय को कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर कही ले जा रहे हैं. एक शख्स गाय को गाड़ी के पीछे बैठाकर गेट लगाने ही वाला होता है कि तभी गाय को गुस्सा आता है वह उस शख्स को इतना तेज लात मारती है कि देखने वालों के होश उड़ जाते है. साथ ही शख्स गिर के उठना ही भूल जाता है. देखिए इसके बाद क्या होता है. VIDEO