नदी में बहते दिखे गायों के शव, बाढ़ की तबाही के दिखे निशान
Aug 26, 2022, 20:12 PM IST
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गौशाला के संचालक गौशाला में ताला लगाकर चले गए. इसी दौरान भारी बारिश की वजह बाढ़ आई तो करीब 30 गायें बह गईं. इनके शव तीन दिन झाड़ियों में लटके और नदी-नालों में बहते नजर आए.