कायल बना देगा बंदर के पिंक आइसक्रीम खाने का ये अंदाज, उमड़-अमड़ कर आएगा प्यार
श्यामदत्त चतुर्वेदी Wed, 20 Sep 2023-7:00 am,
crazy monkey video: सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो गुलाबी आइसक्रीम खाते हुए दिखाई दे रहा है. बंदर के इस अंदाज को देख लोगों के दिलों में प्यार आ रहा है और वो इस वीडियो को जमकर शेयर और वायरल कर रहे हैं. आप भी देखिए bandar ka viral funny video