बालाघाट में सिरफिरे युवक ने मचाया उत्पात, Video में देखिए पूरा तमाशा
Nov 21, 2023, 20:40 PM IST
Balaghat Video: बालाघाट शहर में एक सरफिरे युवक ने खूब उत्पात मचाया. युवक स्टैच्यू पर चढ़कर जमकर तमाशा करता रहा. मामला शहर के काली पुतली चौक का बताया जा रहा है, वहीं युवक के उत्पात मचाने से आधे घंटे तक शहर का ट्रैफिक जाम बना रहा. बाद में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया. युवक के उत्पात मचाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.