स्टंटबाजी का VIDEO: उफनते पुल पर स्टंट करता नजर आया सनकी युवक, बाल-बाल बची जान
Aug 03, 2023, 18:37 PM IST
तेज बारिश के बाद Madhya Pradesh में नदियां उफान पर है। दमोह में भी तेज बारिश के बाद सबधारा नाला उफान पर है। इसी बीच एक दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई है। जहां बहते पुल के बीचोबीच एक सनकी युवक स्टंट करता नजर आया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से युवक को बाहर निकाला गया।