Comedy Video: नहीं देखी होगी कभी ऐसी गेंद और कैच, वीडियो देख लोगों का चकराया दिमाग
Oct 27, 2022, 01:47 AM IST
Hansi Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.जिसमें कुछ बच्चे एक बच्चे को गेंद बनाकर क्रिकेट खेल रहे हैं.वो बच्चों को गेंद बनाकर बोल करते हैं.जिसके बाद गेंद यानी बच्चा का बल्ला को कट लगता है और उसको कैच कर लिया जाता है.बता दें कि इस वीडियो को देख लोगों का दिमाग चकरा गया है और वो हंस भी रहे हैं.