Ind vs NZ T20:भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ `फुटवॉली` का मुकाबला,देखें कौन बना विनर
Nov 18, 2022, 23:34 PM IST
Footvolley India and New Zealand:BCCI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया.जिसमें दिख रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी "फुटवॉली"यानी फुटबॉल-वॉलीबॉल खेल रहे हैं. बता दें कि बारिश के कारण पहले टी20 मैच को रद्द होने के बाद खिलाड़ी "फुटवॉली" से अपना टाइम पास कर रहे हैं तो चलिए आप भी वीडियो देखिए और खुद तय कीजिए कि किसने बेहतर मैच खेला.