दूल्हे के हाथों फौजी दोस्त की मौत, हर्ष फायरिंग ने ली जान
Jun 23, 2022, 23:38 PM IST
सोनभद्र में अपनी शादी की खुशी में दूल्हा हर्ष फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रिगर दबने से चली गोली पास खड़े फौजी दोस्त के सीधे माथे पर लगी. फौजी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद साथ आए लोग शव छोड़कर फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शादी कराई. शादी खत्म होते ही पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. दुल्हन बिना दूल्हे के मायके से ससुराल गई है.