हमलावर मगरमच्छ से हो गई हाथी की जंग, चौका देगा लड़ाई का नतीजा
Nov 06, 2022, 13:44 PM IST
सोशल मीडियो पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक मगरमच्छ हाथी की सूंड पर हमला कर देता है. कुछ समय बाद हांथियों की झुंड में से कुछ साथी मगरमच्छ पर हमला कर देते हैं. वीडियो के अंत में जो परिणाम आता है वो चौकाने वाला है. आपभी देखें इंस्टाग्राम पर wildlifeculture1 हैडल से शेयर किया गया वीडियो....