Narmadapuram: सड़क पर मगरमच्छ के आने से बवाल, आनन-फानन में वन विभाग को दी गई जानकारी
Nov 04, 2022, 01:29 AM IST
Narmadapuram Crocodile Videos: तवा डेम के ऊपर सड़क पर आज सुबह आया मगरमच्छ का बच्चा.तवा डेम कंट्रोल रूम के पास सड़क पर मगरमच्छ का बच्चा आने से मचा हड़कंप.तवा डेम कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी ने वन विभाग को दी मगरमच्छ के बच्चे की सड़क पर घूमने की जानकारी.वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ के बच्चे का रेस्क्यू कर तवा डेम में छोड़ा.