मछली पकड़ते-पकड़ते खुद मगरमच्छ बन गया व्यक्ति! देखिए मजेदार video
Oct 11, 2022, 16:43 PM IST
कई बार व्यक्ति ऐसे काम कर जाते हैं. जिन्हें देखकर उनकी समझ पर ही शक होने लग जाता है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति मछली पकड़ता दिख रहा है. जैसे ही वह मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंकता है, तभी जाल फेंकने के चक्कर में वह खुद नदी में जा गिरता है. वीडियो देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि व्यक्ति मछली पकड़ने के चक्कर में खुद मगरमच्छ बन गया.