Crocodile On Road: शमशान की पुलिया पर निकल आया 5 फिट का मगरमच्छ, फिर जो हुए Video में देखिए
May 15, 2023, 10:01 AM IST
Crocodile On Road: शिवपुरी (Shivpuri) के जादव सागर झील (Jadav Sagar Jheel) के पास शमशान की पुलिया पर अभी एक 5 फिट का मगरमच्छ (Magarmachchh) निकल आया. वहां से निकल रहे राहगीर ने मगरमच्छ का वीडियो (Magarmachchh Ka video) बना लिया. मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग को दी तो मौके पर पहुंची टीम से रेस्क्यू कर उसे मड़ीखेड़ा डेम में छोड़ दिया.