Crocodile Video: चीते जैसा दौड़ा मगरमच्छ, फटी रह गईं लोगों की आंखें
Aug 27, 2022, 15:44 PM IST
सोशल मीडियो पर विशालकाय मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो एक आदमी के पीछे बहुत तेजी से दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है. वह छोटी-छोटी छलांगे लगाते हुए आगे बढ़ता है. उसका यह खूंखार रूप और रफ्तार देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो को IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया है. वीडियो देखकर कई यूजर मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि ये पिछले जन्म का चीता है.