रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, बच्चों को लेकर परिजन जरूर रखें ख्याल
Jul 12, 2022, 18:16 PM IST
श्योपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रघुनाथपुर क्षेत्र के रिझेटा गांव में 1 दस साल का मासूम अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था, तभी एक मगरमच्छ ने उसे निगल लिया. उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ा और मुंह में लकड़ी फंसाई, ताकि बच्चा सांस ले सके और मगरमच्छ किसी पर हमला न कर पाए. ग्रामीण कोशिश करते रहे, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम हो गईं. इसके बाद पुलिस टीम और घड़ियाल टीम पहुंची उसने बच्चे के छत विछत शव को पोस्टमार्ट में लिए भेजा और मगरमच्छ को ग्रामीणों से छुड़ाकर जंगल में छोड़ दिया.