Crocodile unique style: मगरमच्छ ने याद दिलाया धोबी घाट, शिकार नायाब स्टाइल देख फैन हुए लोग

Sep 17, 2022, 21:50 PM IST

Crocodile unique style: ट्वीटर पर @natureisbruta1 ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक मगरमच्छ शिकार करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ पहले मछली पर कहर बनकर टूटा इसके बाद वो उसे पटक-पटक कर मारा फिर पूरा निगल गया. शिकार का तरीका देख लोगों ने कहा कि ये तो धोबी पछाड़ स्टाइल है उन्हें धोबी घाट याद आ गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link