Online Rudrabhishek: पं. प्रदीप मिश्रा ने निकाली तरकीब, करोड़ों भक्तों ने एक साथ किया भोलेनाथ का ऑनलाइन रुद्राभिषेक
Pandit Pradeep Mishra Online Rudrabhishek: सावन में सबसे खास माना जाता है रुद्राभिषेक. लेकिन, कई लोग इसकी विधी की जानकारी ना होने से नहीं कर पाते. ऐसे में प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने इसका तोड़ निकाला और करोड़ों भक्तों से एक साथ ऑनलाइन रुद्रअभिषेक कराया. शनिवार को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर देश दुनिया के कई घरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. पंडित मिश्रा की राजस्थान के अलवर जिले में आयोजित श्री श्रावण शिवरात्रि अभिषेक का सीधा प्रसारण पूरे विश्व में एक साथ किया गया. इसमें जैस-जैसे प्रदीप मिश्रा विधी बताते गए वैसे वैसे भक्त बाबा का अभिषेक करते गए. इसमें देश दुनिया से करोड़ों लोगों के जुड़ने का दावा किया जा रहा है.