उफनती नदी को पार करते हुए, मलेरिया को हराने निकले हमारे स्वास्थ्य कर्मी, देखिए video
Jul 26, 2021, 10:10 AM IST
गरियाबन्द जिले के 119 गांव में मलेरिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जहां के रहने वाले 1 लाख 19 हजार लोगों की जांच कर दवा दी जानी है. इनमें से 18 गांव ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए पहाड़ की खड़ी चढ़ाई व नदी नाले पार करना होता है, मुश्किलों की परवाह किये बगैर स्वास्थ्य अमला इन गांव तक कैसे पहुंच रही हैं, जिसका वीडियो सामने आया है. देखिए video