White Owl Video: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ग्राम तिवरता के एक घर की बाड़ी में आज सुबह एक सफेद उल्लू जिसे बार्न आउल (barn owl) भी कहा जाता है दिखाई दिया. जैसे ही बाड़ी में बैठे सफेद उल्लू पर लोगों की नजर पड़ी तो उसे देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.