बेरहमीः नहर में धकेली गईं सैकड़ों गायें, सामने आया दरिंदगी का वीडियो!
Sep 30, 2022, 17:38 PM IST
गोवंश पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रीवा का है, जहां सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बकिया डैम में सैकड़ों गोवंश को धकेल दिया गया. गायों के नहर में फंसे होने का वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह असामाजिक तत्वों की करतूत मानी जा रही है. सूचना मिलते ही प्रशासन ने डैम का पानी रोक दिया है ताकि गोवंश सुरक्षित निकल सकें. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.