सीधी में अमानवीयता! लगातार बेरहमी से गायों पर बरसाए पत्थर, फावड़े से तोड़ी पीठ, देंखें VIDEO
Sidhi Viral Video: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गायों के साथ अमानवीयता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायर वीडियो में एक शख्स गायों पर बुरी तरह पत्थर से मारते हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा शख्स ने फावड़ा उठाकर गाय की पीठ पर भी वार किया, जिससे गाय की पीठ की हड्डी टूट गई. इस पूरी घटना को एक शख्स ने वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला मझौली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 का है. वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तुरंत पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत पिता और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया. दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.