Mahakal Lok Cultural Fest: महाकाल की नगरी में शुरू हुआ उत्सव, देखें नाइट इंवेंट का मनमोहक वीडियो
Oct 08, 2022, 10:55 AM IST
Mahakal Lok Cultural Fest: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दीपावली के 13 दिनों पहले से ही रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. गुरुवार से हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके बाद शुक्रवार शाम को 1500 दीप जलाए गए और रामलीला का आयोजन किया गया. मां शिप्रा के राम घाट पर महाआरती के साथ कलाकरों ने कालबेलिया नृत्य व लालटेन उत्सव प्रस्तुति दी. इसके साथ ही शास्त्री नगर ग्राउंड में भगवान शिव पर आधारित लेजर शो व लाइट एंड साउंड महाकाल गाथा महानाट्य आयोजन किया गया.