MP Video: दहकती आग और सुलगते अंगारों पर चलकर मन्नत पूरी करने का है यहां रिवाज
MP Video: अलीराजपुर जिले के दर्जनभर से अधिक गांवो में दीपावली के बाद आने वाली चौदस रात्रि को सैकड़ों मन्नतधारी भीलवट देव मंदिर में दहकती आग और दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलकर अपनी मन्नत उतारते हैं. इन मन्नतधारियो में बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग भी शामिल होते हैं. देखें वीडियो...