गोरी भाभी ने समर सिंह के गाने पर लगाया जोरदार ठुमका, देखिए वीडियो
Jan 04, 2023, 11:11 AM IST
Jada Me Raduhwa Ka Karinhe Viral Dance: भोजपुरी स्टॉर समर सिंह का गाना- 'जाड़ा में रदुहवा का करिहे' इन दिनों खूब धुम मचा रहा है. वहीं इन दिनों इनके इस गाने पर काली साड़ी में गोरी भाभी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देसी भाभी इस गाने पर जमकर कमर लचकाती हुई नजर आ रही हैं. गाने को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए देसी भाभी के डांस का ये वायरल वीडियो...