Bhabhi Ka Dance: शिल्पी राज के गाने पर देसी भाभी ने ढाया ऐसा कहर, लोग हुए दीवाने
Nov 24, 2022, 23:55 PM IST
Shilpi Raj Item Song: भोजपुरी सुपरस्टार शिल्पी राज सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. उनके गाने पर लोग रील बनाकर भी खूब शेयर कर रहे हैं. इस समय एक देसी भाभी के डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भाभी शिल्पी राज के "आवा ना लगा दी राजा डोरिया में कजरवा हो नहीं लागे नजर बा हो" पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. भाभी के डांस को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए डांस का ये वायरल वीडियो...