हरियाणवी सॉन्ग `घुंघरू` पर छोटे बच्चे ने किया कमाल का डांस, यूजर्स हुए फैन
Oct 13, 2022, 14:44 PM IST
Little boy dance: सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने बहुत ट्रेंड में है. आए दिन कोई न कोई गाना इंटरनेट पर छाया रहता है. यूजर्स अक्सर ही फेमस हरियाणवी गानों पर डांस के वीडियो बनाकर यूजर्स के साथ शेयर करते रहते हैं. इसमें बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चों के डांस वीडियो मजेदार होते हैं. आप देख सकते हैं कि एक छोटा लड़का हरियाणवी गाने 'घुघरू' पर धमाकेदार डांस कर रहा है. उसके डांस मूव्स देख आप भी उसके डांस के फैन हो जाएंगे. देखें viral video