Cute Boy haircut viral video: आसान नहीं होता बच्चे का बाल काटना, देखिए इस मां ने कैसे लगाया गजब जुगाड़
Jun 02, 2023, 13:51 PM IST
Baby Haircut Viral Video: एक मां अपने बच्चे को जितना प्यार करती है उतना कोई और नहीं कर सकता है उसके बच्चे को दिक्कत ना हो इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक महिला अपने Baby के हेयरकट के लिए गजब जुगाड़ बनाती है जिससे बेबी आराम से Haircut भी करा ले और महिला को भी ज्यादा दिक्कत ना हो.