मालकिन के पैरों में पड़ी रही बिल्ली, इस Cute Cat के नखरे जीत लेंगे दिल
Jul 15, 2022, 23:58 PM IST
ट्विटर में @HutCat हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बिल्ली अपनी मालकिन से खुजली करने की जिद कर रही है. वीडियो दिख रहा है कि बिल्ली अपनी मालकिन के पैरों में तब तक पड़ी रही, जब तक उसने उसके पेट पर खुजली नहीं की. अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. @HutCat हैंडल के वीडियो को अब कर करीब 1 करोड़ लोग देख चुके हैं.