बच्चे की किस डिमांड पर बोले आनंद महिंद्रा, `हम दिवालिया हो जाएंगे`
Dec 26, 2023, 10:44 AM IST
आनंद महिन्द्रा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से चीकू नाम के बच्चे का एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बच्चे की मासूमियत आपको भी खुश कर देगी. इस बच्चे ने 700 रूपए में महिन्द्रा थार लेने की बात कही है. उस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे तो हम दिवालिया हो जाएंगे. इसके बाद कई यूजर्स ने इस पर कई सारे कमेंट किए है. आप भी देखें ये वीडियो..