`ढोल बजा` सॉन्ग पर बिंदास गरबा देख हो जाएंगे फिदा, देखिए
Oct 02, 2022, 11:33 AM IST
Cute couple garba: नवरात्री के मौके पर गरबा डांस वीडियो इंटरनेट पर रंग जमा रहे हैं. ऐसे ही इस शानदार गरबा डांस वीडियो को देख आपका दिन ही बन जाएगा. लड़का-लड़की का बॉलीवुड सॉन्ग पर गरबा दिल छू लेगा. 'ढोल बजा' सॉन्ग पर इतना शानदार गरबा शायद ही देखा होगा, नवरात्री के समय गरबा डांस का महत्व ज्यादा होने के कारण लोग गरबा देखना ज्यादा पसंद करते हैं. यूजर्स भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं, आप भी देखिए viral garba video