कौआ प्यार से खींच रहा महिला की साड़ी, देखिए सबसे प्यारा video
Apr 29, 2023, 11:33 AM IST
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है. इनमें कभी जानवरों के वीडियो होते हैं, तो कभी इंसानों के. इन वीडियोज से कभी लोगों का मनोरंजन होता है. इसी कड़ी में एक कौए (Crow) का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते है कि एक कौआ किस तरह महिला की साड़ी खींच कर खाने के लिए कुछ मांग रहा है. देखिए video