मुर्गे की पीठ पर चढ़ के बैठा कुत्ते का पिल्ला , दोनों की क्यूट दोस्ती
Dec 31, 2022, 14:55 PM IST
Dog Hen friendship:आपने इंसानो की दोस्ती तो बहुत देखी होगी लेकिन क्या कभी कुत्ते और मुर्गे की दोस्ती देखी है. अगर नहीं देखा तो ये वायरल वीडियो को देखिए . सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कुत्ते का पिल्ला मुर्गे की पीठ पर बैठा हुआ नज़र आ रहा है.इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए क्यूट दोस्ती का ये प्यारा वीडियो....