लोगों का भा रहा ICE CREAM का इंतजार करता डॉगी, देखें VIDEO
Jan 12, 2021, 09:00 AM IST
सर्दी हो या गर्मी ICE CREAM का नाम सुनते ही बहुत से लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. सड़क पर ICE CREAM VAN का इंतजार करते ऐसे ही एक डॉगी का VIDEO वायरल हो रहा है. वैन के आते ही कुत्ता खुश हो जाता है. जैसे ही डॉगी को आइसक्रीम दी जाती है, वह बड़े प्यार से उसे खाने लगता है. वीडियो को @buitengebieden ने अपने सोशल मीडया हैंडल पर शेयर किया है. आप भी देखिए VIDEO