चिंपैंजी और शावक के बीच हुई Cute Fight! प्यारा वीडियो हुआ वायरल
अभय पांडेय Wed, 28 Jun 2023-11:59 pm,
Chimpanzee and Cub cute video: आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारे जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वीडियो सामने आया है. जिसमें एक चिंपैंजी और बाघ का बच्चा एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं. बता दें कि चिंपैंजी और बाघ के बच्चे की क्यूट सी फाइट लोगों को खूब पसंद आ रही है.