पूल के किनारे लड़की-लड़के पर चढ़ा `डांस का भूत`, दोनों की मस्ती ने मचाई खलबली!
Nov 16, 2022, 17:33 PM IST
Girl boy dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो इतने लाजवाज होते हैं जो हमेशा छाये रहते है. ऐसे में एक वीडियो यूजर्स के दिमाग से उतर ही नहीं रहा है. वीडियो में एक लड़का-लड़की पूल के किनारे क्रेजी होकर डांस कर रहे है, जिसे देखकर हर कोई बोल उठा कि इन पर 'डांस का भूत चढया'. दोनों का डांस क्रेज देख यूजर्स भी इनके फैन हो गये. सोशल मीडिया पर वीडियो आग लगा रहा है, देखिए अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया गया viral डांस वीडियो....