Chhori Ka Dance: सपना चौधरी के पानी छलके गाने पर देसी छोरी ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग
Jan 07, 2023, 17:00 PM IST
Chhori Ka Dance: सपना चौधरी (sapna choudhary) जब अपने गानों पर ठुमके लगाती हैं तो उनके फैन्स उन्हें देसी क्वीन के नाम से बुलाने लगते हैं. उनका देसी अंदाज किसी से छुपा नहीं है. उनके गाने पर लड़कियां काफी डांस वीडियो भी बनता है. अब ऐसा ही एक वीडिया सामने आया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है कि लड़की डांस के साथ एक्सप्रेशन भी मार रही है. जो काफी वायरल है. देखिए Video