चोरी के करने स्कूटी से आई लड़की, एक गलती से हो गया कांड, जिंदगी भर रखेगी याद
Sep 11, 2022, 20:44 PM IST
इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो चोरी करते हुए दुखाई दे रही है, लेकिन उसकी एक गलती से कांड हो जाता है और उसे जिंदगीभर याद रखने वाला सबल मिल गया. वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उसे गमला प्रेमी बता रहे हैं. बता दें लड़की जैसे ही गमला उठाने की कोशिस करती है उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सड़क पर गिर जाती है.