भोजपुरी गाने पर लाल साड़ी में भाभी ने किया ऐसा डांस, कड़कड़ाती ठंड में हुई गर्मी
Dec 27, 2022, 23:44 PM IST
Khesari Lal Yadav Trending Song: इन दिनों सोशल मीडिया पर लाल साड़ी में एक गोरी भाभी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भाभी खेसारी लाल के गाने कमरिया एइठे लागी हो पर कमरतोड़ डांस करती हुई नजर आ रही है. भाभी का डांस देख सोशल मीडिया यूजर्स को कड़कड़ती ठंड में गर्मी होने लगी है. आप भी देखिए भाभी के डांस का ये वायरल वीडियो...