Cute Girl : पिल्ले ने लपक ली बच्ची की कैंडी, रोते हुए लड़की ने किया कुछ ऐसा

May 29, 2022, 20:30 PM IST

इंस्टाग्राम पर @pubity नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक बच्ची और पिल्ला नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची के हाथ में एक कैंडी है, जो धोखे से उसके हाथों से गिर जाती है. इसके बाद उसके पीछे पीछे आ रहा पिल्ला उसकी कैंडी लेकर भाग जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हांथ से कैंडी जाने के बाज बच्ची रोने लगती है और उसके आखों में आंसू आ जाते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link