`बहु बतासे सी` गाने में घूंघट ओढ़ भाभी ने ढाया कहर, छत पर फुल म्यूजिक डांस का फैन हुआ मोहल्ला
Sep 25, 2022, 15:55 PM IST
Cute Haryanvi Bhabhi dance in roof: इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जो एक हरियाणवी भाभी से जुड़ा है. बहु बतासे सी (Bahu Batase Si) गाने में भाभी छत पर फुल म्यूजिक बजाकर डांस कर रही हैं. इस दौरान भाभी ने घूंघट ओढ़ रखा है. हरियाणवी गाने पर उनका डांस वाकई कमाल का है. वीडियो यूट्यूब पर KNJ Beats Dance नाम के चैनल से शेयर किया गया है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.