`कोका कोला लायो` गाने पर स्कूली बच्ची का धांसू डांस, टीचर रह गई हैरान
Cute Little Girl Dance On Hariyanvi Song: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो सामने आया है. वीडियो किसी स्कूल का दिख रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बच्ची डांस कर रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना 'कोका कोला लायो' बज रहा है. डांस ऐसा की स्कूल टीचर भी देखकर हैरान हो गई. आप भी देखिए वीडियो