Cute Monkey: अपना Video देख नन्हा बंदर करने लगा Kiss, झुंड हुआ सीरियस
Mar 13, 2022, 22:30 PM IST
Social Media पर बंदरों के एक झुंड का Video Viral हो रहा है. इसमें एक शख्स बंदरों को उन्हीं का Video दिखाता है. वीडियो देख बंदरों के झुंड में से एक छोटा सा बंदर दौड़ आता है और मोबाइल लेकर चुमने की कोशिश करने लगाता है. पास बैठे बड़े बंदर भी इसे सीरियस मूड में देख रहे होते हैं. वीडयो इंस्टाग्राम पर helicopter_yatra नाम के हैडल से शेयर किया गया है.