Cute बच्चे की स्मार्टनेस इंटरनेट पर हो रही वायरल! देखिए मजेदार video
Aug 30, 2022, 20:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बच्चा आइसक्रीम लेता नजर आ रहा है. आइसक्रीम वाला बच्चे को आइसक्रीम के लिए तरसाए इससे पहले ही बच्चे ने ऐसी ट्रिक निकाली कि आइसक्रीम वाला भी हैरान रह गया. वीडियो देखकर आप भी बच्चे की समझदारी की तारीफ करेंगे.