संभल-संभल के चलने होगा! देखें जब पैरों से तांडव मचाने वाले हाथी के बच्चे चलना सीखे
cute elephant video viral: आईएफएस अधिकारी सुसांता नंदा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि नवजात हाथी जुड़वां बच्चे अपनी मां के साथ अपने पहले कदम पर आगे बढ़ रहे हैं. इस क्लिप में जुड़वां बच्चों की मनमोहक लड़खड़ाहट और छोटे-छोटे धड़ को देखा जा सकता है...