इसे कहते हैं घरवालों का डर! Video इंटरनेट पर हो रहा वायरल
Aug 17, 2022, 19:15 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक डॉगी दिखाई दे रहा है. दरअसल छोटे-छोटे पपी सड़क पर खड़े हुए थे तभी एक डॉगी ने जैसे ही भौंका, तभी सारे छोटे पपी भागकर घर में घुस गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. यूजर्स कह रहे हैं कि ये होता है घरवालों का डर!